वजीराबाद:पाकिस्तान: 3 नवम्बर ।पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर रैली के दौरान हमला हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हमले में इमरान खान सहित कुछ लोग घायल हुए है।बताया जा रहा है कि इमरान खान के पैर में गोली लगी है लेकिन वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं।इमरान खान को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
इमरान खान पर हमले के विरोध में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने पाकिस्तान में अनेक स्थानों पर प्रदर्शन कर रहे है । इमरान समर्थकों ने पाकिस्तान के गृहमंत्री के घर के बाहर उग्र प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में आगजनी की भी सूचना है ।