बीकानेर, 11 नवम्बर । बीकानेर मण्डल के हिसार-सिरसा रेलखण्ड पर हिसार-जाखोदखेडा स्टेशनों के मध्य इंजीनियरिंग कार्य के कारण आगामी 27 नवम्बर तक 13.00 बजे से 16.00 बजे तक प्रतिदिन 03 घंटे का ट्रेफिक ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।
उत्तर पष्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर
आंशिक रद्द रेलसेवायें (प्रारम्भिक स्टेशन से)संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 14.11.22 से 10.12.22 तक धुरी से संचालित होगी हिसार स्टेशन तक संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा हिसार-सिरसा स्टेशनों के मध्य आशिंक रद्द रहेगी।
उन्होने बताया कि गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा आगामी 14 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक सिरसा से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा हिसार स्टेशन से प्रस्थान करेगी अर्थात् यह रेलसेवा सिरसा-हिसार स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द रहेगी।