एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन 25 सितम्बर को

AU -Bank -Jaipur- Cyclethon- on -25th Sept-mind-plus-news-rajasthan

जयपुर, 23 सितम्बर ।संस्कृति युवा संस्था , मयूर यूनीकोटर्स , और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054  द्वारा आगामी 25 सितम्बर को आयोजित होने वाली  एयू बैंक जयपुर साइकलोथोंन  पावरड बाय मनिपाल हॉस्पिटल में जयपुर वासी जयपुर नो व्हीकल डे जो की हर महीने की पहली तारीख को मनाया जायेगा को  प्रमोट करते हुए साइकिलिंग करेंगे  |

 संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा  , मयूर यूनीकोटर्स  के चेयरमेन सुरेश पोद्दार और रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 पब्लिक इमेज और इवेंट कमेटी के चेयरमेन रोटेरियन सुधीर जैन ने बताया की 24 सितम्बर को बिब एक्सपो और जयपुर साइकिलिंग अवार्ड जय क्लब में आयोजित होगा जिसमे किट डिस्ट्रीब्यूशन के साथ जयपुर के बेस्ट साइकिलिस्ट को सम्मानित किया जायेगा