Jaipur जयपुर, 22 जनवरी । आगामी 5 फरवरी को संस्कृति युवा संस्था और वर्ल्ड ट्रेड पार्क द्वारा एयू स्माल फाइनेंस बैंक के साथ आयोजित की जाने वाली एयू जयपुर मैराथन के चोहदवे संस्करण के तहत रविवार को सेंट्रल पार्क में बूट कैंप आयोजित किया गया।
बूट कैंप के दौरान सैकड़ों जयपुराइट्स पसीना बहते नज़र आये। बूट कैंप एक इंटेंस वर्कआउट सेशन होता है जो एंड्यूरेंस लेवल को बढ़ाने में मदद करता है।
इस मौके पर जयपुर मैराथन के आयोजक पंडित सुरेश मिश्रा ने बताया कि मैराथन के 6 अलग अलग जगहों पर ट्रेनिंग कैम्प्स शुरू किये गए है जहाँ पर जयपुर वासी अपने आप को मैराथन के लिए तैयार कर रहे है साथ ही स्कूल ,कोलेज में फिटनेस पार्टीज के जरिये युवाओं को इसमें जोड़ा जा रहा है । अब तक 15 से ज़्यादा देशों के लोग जयपुर मैराथन के लिए पंजीयन करा चुके है।
जयपुर मैराथन के सीईओ मुकेश मिश्रा ने बताया कि आगामी 25 जनवरी को मेराथन की टी शर्ट और मैडल को लांच किया जायेगा साथ ही आगामी इवेंट्स और मेराथन वीक फेस्टिविटीज का केलेंडर भी जारी किया जायेगा .
बूट कैंप में पहुची शताब्दी अवस्थी ने बताया की इस बार मेराथन में 100 से ज्यादा लोग व्हीलचेयर पर रन करते नज़र आयेंगे जिसकी तैयारी शुर कर दी गयी है ।