जयपुर 8 अक्टुबर। राजस्थान आयुष नर्सेज संयुक्त संघ ने आयुष नर्सेज की वर्षों से लम्बित मांगों पर सरकार का ध्यानाकर्षण करवाने के लिए गुरूवार को प्रदेश के समस्त जिलों में जिला कलेक्टर के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम नर्सेज ने अपनी लम्बित मांगों वेतन विसंगति,कैडर रिव्यू, नर्सिंग भत्ता एंव अन्य सात सूत्रीय मांग पत्र के सम्बन्ध में एकरूपता पूर्वक ज्ञापन दिया गया!
जयपुर में संयुक्त संघ ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम दिनेश कुमार शर्मा को ज्ञापन सौपा । प्रतिनिधिमंडल में धर्मेन्द्र फौगाट, केदार प्रसाद शर्मा, भगवान सिंह बलिदानी, उदय सिंह कल्याणवत, भरत सिंह बांगड़, मोहन लाल यहुवंशी, धर्मेन्द्र कुमार शर्मा, शिवकुमार भारद्वाज, रतन कुमार, अर्जुन चौधरी, अनुपमा यादव, ममीता यादव, रजनी शर्मा, मदीना बानो, रतन कुमार प्रजापत, श्रीनाथ शर्मा, राजेन्द्र कुमार रावत, बजरंग सिंह शेखावत, लीलाधर गुप्ता, महेश चन्द, विनोद कुमार शर्मा, हरिशंकर पारीक, शंभू प्रकाश शर्मा, निकुंज शर्मा, कैलाश चन्द कोठारी, हेमराज मौर्य , प्रेम प्रकाश जंगम, रोशन लाल शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा होम्यो, जयराम गुर्जर एवं रमेश कुमार ने जिले के समस्त आयुष नर्सेज की और से जिला कलेक्ट्रेट जयपुर पहुंचकर जिला कलेक्टर को मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया ।