जयपुर, 15 सितम्बर। पेपर लीक प्रकरण में न्यायिक हिरासत में चल रहे राजस्थान लोक सेवा आयोग के निलम्बित सदस्य बाबू लाल कटारा और दलाल शेर सिंह मीणा को प्रर्वतन निदेशालय:ईडी: ने मनी लॉन्डिंग के मामले में आज गिरफतार कर लिया है ।
ईडी ने कटारा और मीणा को सम्बधित न्यायालय में पेश किया ,जहां कोर्ट ने दोनों को तीन दिन के रिमांड पर ईडी को सौप दिया हेै।
पेपर लीक प्रकरण का मामले का पर्दापाश होने के बाद ईडी ने प्रिवेंशन आफॅ मनी लान्डिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करबाबू लाल कटारा ,दलाल शेर सिंह मीणा,सुरेश विश्ननोई,सुरेश ढ़ाका ,भूपेन्द्र सारण और शेर सिंह मीणा की करीब तीन करोड 11 लाख रूपए की सम्पति अटैच की थी ।