सीहोर:मध्य प्रदेश: 6 जून । खेत में खूदे बोरवेल में आज बच्ची गिर गयी । बच्ची करीब 50 फीट की गहराई पर फंसी हुई है ।
बोरवेल में से सृष्टि को निकालने के लिए बचाव दल जुटा हुआ है । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्ची को सकुशल निकालने के निर्देश दिए है ।
बताया जा रहा है कि किसान ने दो महिने पहले खेत में बोरवेल खुदवाया था । पर पानी नहीं आने की वजह से उसे बंद नहीं करवा कर खुले छोड दिया था ।बच्ची खेलते समय अचानक बोरवेल में गिर गयी ,सृष्टि ढाई साल की है ।File Photo