मुम्बई, 5 मई । जैसी उममीद थी आज ठीक वैसा ही हुआ यानि एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस ले लिया है ।
जिस दिन शरद पवार ने अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने का ऐलान किया था उसी दिन राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेजी से चल रही थी कि पवार किसी भी समय अपना इस्तीफा वापस ले लेंगे ।
आज हुआ भी यह ही । एनसीपी की ओर से बुलाई गई प्रेस काफेंस में शरद पवार ने कहा ‘मैं अपना फैसला वापस ले रहा हूं।’ मैं आपकी भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। हालाकि इस समय अजित पवार मौजूद नहीं थे।