बारदाना के खेल में किसानों का बूरा हाल

Bad -condition -of -farmers- in -the -game -of -bardana-amit-shah-ram-pal-jat-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 29 जून । किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर किसानों को बारदाना आसानी से उपलब्ध करवाने या किसानों को अपने स्तर पर बारदाना लाने की मंजूरी दी जाये ।

जाट ने शाह को लिखे पत्र में यह मांग करते हुए कहा ​है कि बारदाना की कमी को दूर करने के लिए स्थानीय राज्य इकाइयों को बाजार से बारदाना खरीद करने एवं किसानों को भी बाजार से बारदाना लाने पर उसकी राशि का समायोजन करते हुए उनकी उपज को तत्काल खरीदने के लिए आदेश दे ।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बारदाना की कमी दूरी होने से खरीद में किसी भी प्रकार का विलंब नहीं हो तथा बारदाने के अभाव में खरीद रोकने की संभावना समाप्त हो। इसके साथ ही नेफेड द्वारा अपने स्तर पर बारदाना की खरीद एवं व्यवस्था करने में हो रही धांधली की निष्पक्ष उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों को दंडित किया जावे।

जाट ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी बारदाना की कमी को दूर करने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है ।