लंदन, 17 मई । मोबाइल फोन प्रदाता वोडाफोन में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए बूरी खबर है । काम कर रहे कर्मचारी को कभी भी बाहर निकाले जाने का फरमान तीन साल में कभी भी मिल सकता है ।
वोडाफोन ने कल कहा वित्तिय स्थिति को सुधारने के लिए 11000 हजार कर्मचारियों की छटनी करेंगे । हालाकि वोडाफोन ने काम कर रहे कर्मचारियों में से 11000 हजार की जल्दी छटनी नहीं करेगी । यह छटनी तीन साल के भीतर की जाएगी । वोडाफोन पहले भी कर्मचारियों की छटनी कर चुका है ।