श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बलराम पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

Balram- Purnima- Festival- was- celebrated -at- Shri- Krishna- Balaram -Temple -in -Jagatpura-jaipur

जयपुर, 12 अगस्त | भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई, भगवान बलराम का जन्मदिवस दिवस, श्रावण (अगस्त) की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है। भगवान बलराम रोहिणी और वासुदेव के पुत्र के रूप में प्रकट हुए।

उन्हें बलदेव और संकर्षण के नाम से भी जाना जाता है। वह हमें आत्म-साक्षात्कार की हमारी यात्रा में बाधाओं को पार करने के लिए आवश्यक आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करते हैं। भक्त दोपहर तक उपवास करते हैं और भगवान बलराम से आध्यात्मिक जीवन का अभ्यास करने के लिए आवश्यक आध्यात्मिक शक्ति प्रदान करने के लिए प्रार्थना करते हैं।

 भगवान  को नई पोषक और आभूषणों से सजाया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ संकीर्तन के साथ  शाम 6:00 बजे  से शुरू हुआ, श्री  कृष्ण और बलराम के उत्सव विग्रह का भव्य  अभिषेक किया गया, उन्हें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पानी), पंचगव्य, विभिन्न प्रकार के फलों का रस, औषधियों (जड़ी-बूटियों) के साथ मिश्रित जल और नारियल पानी से अभिषेक कराया गया तत्पश्चात भव्य महाआरती की गई , दूर दूर से आये सभी भक्तों ने  हरे कृष्ण कीर्तन एवं स्वामी नृत्य कर आनन्दित हो रहे थे । ब्रह्म संहिता की प्रार्थना के साथ, श्री श्री कृष्ण बलराम को 108 कलशों के पवित्र जल से अभिषेक कराया गया | अभिषेक समारोह के समापन पर भगवन पर तरह-तरह के फूलों की वर्षा की गई । श्री श्री कृष्ण बलराम को विशेष प्रकार के 108 भोग अर्पित किये गये |

मंदिर के अध्यक्ष  अमितासना दास ने बताया कि भगवन श्री कृष्ण और बलराम के उत्सव विग्रह का भव्य  अभिषेक किया गया, उन्हें पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद और मीठा पानी), पंचगव्य, विभिन्न प्रकार के फलों का रस, औषधियों (जड़ी-बूटियों) के साथ मिश्रित जल 108 कलशों और नारियल पानी से अभिषेक कराया गया |

भगवान की भव्य  पालकी निकली गयी साथ ही महाआरती एवं महा संकीर्तन का आयोजन भी किया गया |