जयपुर, 7 नवम्बर । पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट आफॅ एनिमल्स इंडिया ने आमेर किले पर हाथी सवारी पर तुरंत रोक लगाने की मांग की है ।
Peta ने मुख्यसचिव उषा शर्मा को इस मांग को लेकर सौपे गए पत्र में कहा कि राजस्थान में करीब 100 हाथियों को बंदी बना कर रखा हुआ है और वैध स्वामित्व प्रमाण पत्र और भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अनुमति के बिना इनमे से अधिकांया हाथियों से सवारी करवायी जा रही है ।
उन्होने मुख्य सचिव से मांग की है कि इन हाथियों को पुर्नवास केन्द्र में भेजा जाए और आमेर किले पर पर्यावरण के अनुकूल हा इलेट्रिक गाडियों का इस्तमाल किया जाए ।यह मांग हालिया दिनों गौरी नाम की हथिनि द्वारा एक दूकानदार को घायल कर देने के बाद की गई है ।(File Photo social Media)