जोधुपर, 2 जनवरी ।गाड़ी संख्या 12480, बांद्रा टर्मिनस-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 8 डिब्बे जोधपुर मंडल के राजकियावास-बोमादरा रेलखंड के मध्य पटरी से उतर।
इसके कारण इस रेलसेवा के यात्रियों को उचित माध्यम से गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है।
रेलवे ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही बचाव कार्य शुरू कर दिया । प्रभावित यात्रियों को गतव्य स्थान तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्थाएं की गई वहीं यात्रियों को चाय पानी उपलब्ध करवाया गया है ।
रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं-
जोधपुर
0291- 2654979(1072)
0291- 2654993(1072)
0291- 2624125
0291- 2431646
पाली मारवाड़
0293- 2250324
138
1072