2 दिवसीय वाणी उत्सव आज से

barmer 2- day -Vani -Utsav- from -today-ruma-davi-rajasthan-india

बाड़मेर ,28 मार्च । वीणा पर वाणी गायन तथा भजन सम्राट दान सिंह को समर्पित वाणी उत्सव आज से शुरू होने जा रहा हैं। जिसके तहत बाड़मेर के जसदेर तालाब, शिवशक्ति धाम में रात्रि में भजन प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी तथा अगले दिन कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा।

रूमादेवी फाउंडेशन तथा ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान की ओर से आयोजित इस वाणी उत्सव में 100 कलाकारों के दल अपनी प्रस्तुतियां देंगे।
संस्थान सचिव विक्रम ने बताया की वाणी उत्सव की शुरुआत “मरुभूमि के संत व उनकी वाणियां”, “संत साहित्य, उल्ट वाणी कबीर व गोरख”, “हरि को भजे सो हरि को होये” (सामाजिक समरसता के सन्दर्भ में) पर वार्ताएं आयोजित होंगी जो रात्रि 8 बजे तक चलेंगी। उसके पश्चात वाणी भजन प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा।

वाणी उत्सव के दुसरे दिन की शुरुआत गुरूवार सुबह 5 बजे प्रभात सत्संग से होगी। भजन सम्राट दान सिंह की स्मृति में सुबह 9 बजे से पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह आयोजित होगा, जिसमें 4 श्रेणियों में 1 लाख रुपये के पुरस्कार व 5 लाख रुपये के वीणा भेंट कर पारम्परिक भजन गायन कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा।

भजन कलाकारों मे कच्छ से मुरालाला मारवाडा, केहराराम सणपा, महेशाराम जैसलमेर, जलाल खान भीनमाल, गोपाराम, तेजभारती गोस्वामी, बगाराम सेन जूनी बाली, लक्ष्मण राम भील, अजाराम रानीवाङा, केलम दरिया, प्रकाश खट्टू सहित अलग अलग जगह से आ रहे एक सौ कलाकार अपनी अपनी प्रस्तुतियां देंगे।