भालू ने युवक को किया घायल

Bear- injured- young -man- Ranthambore- Sawai -Madhopur-rajasthan-india

रणथंभौर ( सवाई माधोपुर )9 नवंबर । रणथंभौर के नजदीक खिरदपुर गांव में आज एक भालू ने खेत पर काम कर रहे युवक पर झपटा मार कर घायल कर दिया ।

खेत पर काम कर रहे अन्य लोगों ने घायल युवक को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है । युवक का नाम भरत लाल बताया जा रहा है ।  Courtesy Social Media