बेंगलूरूBangalore ,6 सितम्बर। बेंगलूरू में लगातार हो रही बारिश से सिलिकान सिटी का बेहाल हो गया है ।यूं भी कहा जा सकता है कि बंेगलूरू की रफतार रूक गई है, हर तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है ।
बेंगलूरू के निचले इलाकों की बात छोडिए पाॅश कालोनियां , मुख्य सडके भी पानी से लबालब है, । पाॅश कालोनियों के घरो में पानी घुस जाने से परिवार अस्तव्यस्त है । बारिश की कहर की वजह से पानी में फंसी एक युवती ने एक बिजली के पिलर का सहारा लेने के लिए जैसे ही हाथ आगे बढाया , करंट लगने से उसकी मौत हो गई ।
बेंगलूरू के मुख्य मार्गाे पर पानी भर जाने से सैकेडो वाहन पानी में फंस गए है जिन्हे अपने अपने साधनों से निकालने के प्रयास मे जुट हुए है ।लगातार बारिश की वजह से सरकारी और निजी कार्यालयों में उपस्थिति काफी कम है । जल भराव के कारण यातायात बूरी तरह से प्रभावित हुआ है । आपदा प्रबंधन प्रभावित इलाकेां में बचाव में जुटे हुए है ।