भारत जोड़ो यात्रा समाप्त, मगर और एक्शन लेंगे।:राहुल गांधी

Bharat -Jodo -Yatra- over- but- will- take- more- action- Rahul- Gandhi-shrinagar-jammu-kasmir

श्रीनगर:जम्मू कश्मीर:29 जनवरी । भारत जोड़ो यात्रा के आज श्रीनगर में समाप्त होने पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यात्रा को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है , मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला, बहुत कुछ समझने को मिला है।

राहुल गांधी ने कहा कि लाखों लोगों से मिला, बातचीत की। मेरे पास शब्द नहीं हैं आपको समझाने के लिए। यात्रा का लक्ष्य भारत को एक करने का था, जोड़ने का था। जो नफरत फैलाई जा रही है, हिंसा फैलाई जा रही है, उसके खिलाफ हमने यात्रा की और जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। मैं कह सकता हूं मेरी जिंदगी का सबसे गहरा और सबसे सुंदर एक्सपीरियंस रहा है।

एक प्रश्न पर कि आपको क्या लगता है कि आपकी यात्रा से कश्मीर की पॉलिटिक्स और नेशनल पॉलिटिक्स में कितना बदलाव या असर पड़ेगा? राहुल गांधी ने कहा कि हमारी यात्रा हमारी नहीं, ये भारत की यात्रा है, क्योंकि ये कांग्रेस पार्टी की यात्रा नहीं रही, फ्रैंकली बोलूं, इसमें कांग्रेसियों से ज्यादा आम जनता चली है। तो ये एक प्रकार से भारत की यात्रा है, हमारी नहीं है।

उन्होने कहा कि हम इसमें जरूर शामिल हुए। इस यात्रा ने एक अल्टरनेटिव विजन दिया है, बीजेपी-आरएसएस ने एक विजन दिया है, नफरत भरा, अहंकार से भरा। हमारा विजन, जैसा मैंने कहा नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान वाला, भाईचारे का विजन, एक-दूसरे को इज्जत देने का विजन, गले मिलने का विजन, तो क्लियरली अब हिंदुस्तान के सामने दो रास्ते हैं और ये सिर्फ दो रास्ते नहीं हैं, ये जीने के तरीके हैं। एक, दूसरे लोगों को दबाने का विजन है और दूसरा, सबको जोड़ने का विजन है। तो राजनीति में इसका जबरदस्त असर पड़ेगा ।
सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ये जो हमने यात्रा की है, ये खत्म नहीं हुई है। ये आप ग़लतफ़हमी में मत रहिए। ये पहला कदम है, ये शुरुआत है। इसके बाद भी कांग्रेस पार्टी और जिस अल्टरनेटिव विजन की बात मैंने की, जो लोग उसको मानते हैं वो, और यात्रा नहीं कह सकता हूं, मगर और एक्शन लेंगे।