पूरे देश में माहौल बदलेगाः गहलोत

bharat-jodo-yatra-The- atmosphere- will- change- in -the- whole- country- Gehlot

कन्याकुमारी, 8 सितम्बर । भारत जोडो यात्रा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ चल रहे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भारत जोडो यात्रा बहुत शानदार रहेगी, पूरे देश में माहौल बदलेगा ।

गहलोत ने कहा कि ये जो हिंसा का माहौल है, प्रधानमंत्री मोदी जी से मैं बार बार मांग कर रहा हूॅ आप प्रधानमंत्री है आपकी बात का असर होगा ।उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री क्यूं नहीं आगे आकर कहते है हो कि देश में भाईचारा, प्रेम ,मोहब्बत, सदभावना रहनी चाहिए और हिंसा मैं किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करूंगा,यहीं तो बोलना है क्यों नहीं बोल रहे है वो:प्रधानमंत्रीः