11 वीं “भारत जोड़ो यात्रा” कल जयपुर में निकाली जायेगी ।

bharat-The- 11th -Bharat- Jodo -Yatra- will- be- taken -out -tomorrow -in -Jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 19 नवम्बर । भारत में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भावना के उद्देश्य तथा बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध स्वरूप की जा रही कन्याकुमारी से कश्मीर तक की “भारत जोड़ो यात्रा” के समर्थन में प्रतीकात्मक 11 वीं “भारत जोड़ो यात्रा” कल जयपुर में निकाली जायेगी ।

प्रतीकात्मक “भारत जोड़ो यात्रा” कल रविवार को सुबह 9 बजे झारखण्ड महादेव, क्वींस रोड से रवाना होगी और प्रात 10 बजे परम वीर चक्र ब्रिगेडिय रहोशियार सिंह जी की प्रतिमा पर जाकर समाप्त होगी । यात्रा का एक पहलू यह भी है कि यात्रा मार्ग के दौरान यातायात नहीं रोका जाता बल्कि भारत जोडो यात्रा में शामिल लोग सडक के एक किनारे कतारबद्व चलते है ताकि यातायात प्रभावित नहीं हो ।

जयपुर की इस पदयात्रा के संयोजक और राज्य के महाधिवक्ता रहे  जी एस बापना ने बताया कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के प्रतीकात्मक समर्थन में जयपुर में बाल दिवस पर निकाली गयी पदयात्रा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी शामिल हुए थे ।गहलोत  त्रिपोलिया गेट से रामनिवास बाग स्थित पण्डित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा तक साथ चले थे ।

बापना के अनुसार, राष्ट्रीय एकता और सद्भाव के समर्थन तथा राष्ट्रव्यापी महंगाई के विरोध में राहुल गांधी द्वारा 7 सितम्बर को शुरू की गई कश्मीर से कन्याकुमारी की, भारत जोड़ो यात्रा के लिए स्थानीय जागरूकता और समर्थन जुटाने की दृष्टि से, मुख्यमंत्री गहलोत की प्रेरणा से, जयपुर में हर रविवार को पदयात्रा का यह सिलसिला 11 सितम्बर को राष्ट्र संत विनोबा भावे की जयंती से शुरू किया गया था।
जयपुर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अब तक ऐसी 10 यात्राएं निकाली जा चुकी हैं। बापना ने आम लोगों से आग्रह किया है कि इस यात्रा मे आप अपने सहयोगी, साथी मित्रोँ के साथ जुड़ें।फाइल फोटो