गांधीनगर,12 दिसम्बर । भूपेन्द्र पटेल आज मध्याहन दूसरी बार गुजरात के मुख्यमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे ।
शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल रात अहमदाबाद पहुंच गये थे ।मोदी ने अहमदाबाद में रोडशो किया ।
भूपेन्द्र पटेल को मध्याहन दो बजे राज्यपाल, मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायेंगे । संभवत पटेल के साथ ही केैबीनेट और राज्य मंत्री भी पद की शपथ लेंगे ।
भाजपा ने विधान सभा चुनाव में 156 सीटे जीत कर इतिहास बनाया है । गुजरात राज्य में अब तक हुए विधान सभा चुनाव में इससे पहले इतनी सीटे किसी भी दल ने नहीं जीती थी ।
पटेल के शपथग्रहण समारोह में पी एम मोदी के अलावा बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडउा केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह , अनेक केन्द्रीय मंत्री, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे ।