मुख्यमंत्री का बडा फैसला, मुफत फूड पैकेट मिलेंगे

Chief -Minister- Free -Annapurna -Food -Packet -Scheme-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 14 अप्रेल। राजस्थान के 1.06 करोड़ परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट वितरित किए जायेंगे ।प्रत्येक पैकेट में चना दाल, चीनी, नमक एक-एक किलो, खाद्य तेल एक लीटर, मिर्ची पाउडर, धनिया पाउडर 100-100 ग्राम और हल्दी पाउडर 50 ग्राम सामग्री होगी।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के तहत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) से जुड़े परिवारों को निःशुल्क फूड पैकेट वितरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है ।इस योजना का लाभ लेने के लिए पात्र व्यक्तियों का रजिस्टेशन 24 अप्रेल से आयोजित होने वाले महंगाई राहत शिविरों में होगा।