राहुल गांधी की सुरक्षा में बडी चूक

Big- lapse -in- the -security -of -Rahul- Gandhi-bharat-jodo-yatra-jammu-kasmair-india

काजीगुंड:जम्मू-कश्मीर: 27 जनवरी । भारत जोड़ो यात्रा लेकर चल रहे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गांधी के काजीगुंड में प्रवेश करने के बाद कुछ कदम दूर चलने के बाद ही सुरक्षा में बडी चूक सामने आयी है ।

हुआ यूं कि राहुल गांधी की यात्रा ने काजीगुंड में प्रवेश करने के बाद कुछ दूरी के बाद राहुल के सुरक्षा घेरे में कई लोग घुस आए । इस घटना के बाद पुलिस राहुल गांधी और उमर अब्दुल्ला को गाड़ी में बैठाकर अनंतनाग ले गई।

अनंतनाग में कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अनंतनाग में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा – आज यात्रा के दौरान पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था ध्वस्त हो गई। टनल से निकलने के बाद पुलिसकर्मी नहीं दिखे। मेरे सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि हम और नहीं चल सकते। मुझे अपनी यात्रा रोकनी पड़ी। बाकी लोग यात्रा कर रहे थे।

उन्होने कहा- भीड़ को काबू करना प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि हम यात्रा कर सकते। मेरी सुरक्षा में लगे लोगों की सलाह को दरकिनार करना मेरे लिए मुश्किल था।

इसबीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जम्मू-कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक परेशान करने वाली है। भारत पहले ही दो PM और कई नेताओं को खो चुका है। हम यात्रियों के लिए बेहतर सुरक्षा की मांग करते हैं।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा जम्मू कश्मीर में राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक एक गंभीर मामला है। जम्मू कश्मीर की सरकार व प्रशासन को इस बारे में पुख्ता इंतजाम करने चाहिए। हम पहले इन्दिरा जी एवं राजीव जी को खो चुके हैं।
गहलोत ने कहा कि गृह मंत्री को तत्काल जांच करवानी चाहिए कि उच्च स्तरीय सुरक्षा प्राप्त श्री राहुल गांधी की सुरक्षा में किस स्तर पर व क्यों चूक हुई है?