परिंदों की जलक्रीड़ा

bird's -water-play-udaipur

उदयपुर, 29 अक्टूबर। अंचल में सर्दियों की दस्तक के साथ ही विभिन्न जलाशयों में वाटर बर्ड्स की जलक्रीड़ाएं दिखाई दे रही हैं।

शनिवार की अल सुबह पीछोला झील के किनारे एक ऐसा ही नजारा दिखाई दिया जब व्हाइट ब्रेस्टेड वॉटर हेन का एक जोड़ा छिछले पानी में ही आपस में लड़ता रहा। उनकी लड़ाई करीब आधे घंटे तक अलग-अलग स्थानों पर होती रही और उनकी लड़ाई से पानी की बौछारें भी उड़ती रही।

इस दौरान बर्ड एक्सपर्ट विधान द्विवेदी भी मौजूद रहे। व्हाईट ब्रेस्टेड वॉटर हेन की लड़ाई का यह आकर्षक नज़ारा उभरते वाईल्ड लाइफ फोटोग्राफर जय शर्मा ने शनिवार को पीछोला झील के पार्श्व से क्लिक किया है।