जयपुर, 16 दिसम्बर । भारत जोडो यात्रा पर निकले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वंयम सेवक संघ पर बरसते हुए कहा कि हमारे खिलाफ बीजेपी और आरएसएस द्वारा सुनियोजित ढंग से एक नकारात्मक कैंपेन चलाया जा रहा है।
राहुल गांधी ने आज यहां मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि ये उपर से नफ़रत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन 28 हजार किलोमीटर के अपने सफ़र के दौरान मुझे ये आभास हुआ कि जमीन पर लोगों के बीच नफ़रत नहीं है। लोगों में एक दूसरे के प्रति प्यार और इज्ज़त है।उन्होने कहा कि मीडिया का भी इसमें रोल है।
राहुल गांधी ने एक अन्य प्रश्न के जवाब में कहा कि ये कहना कि कांग्रेस पार्टी ख़त्म हो गई है, बिखर गई, बिल्कुल गलत है। हमारी पार्टी एक विचारधारा की पार्टी हैं। लाखों-करोड़ों लोग इस विचारधारा को मानने वाले हैं। हम वैचारिक रूप से भाजपा के खिलाफ लड़ रहे हैं और आने वाले समय में उन्हें हराकर दिखाएंगे।