भाजपा ने संत विजयदस प्रकरण में 4 सदस्यीय कमेटी गठित की

BJP -constituted- 4-member- committee -in -Sant- Vijayadas- episode

नई दिल्ली, 23 जुलाई । भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान के भरतपुर में अवैध रूप से पहाडियों के खनन को बंद करने के विरोध में संत विजयदास के आत्मदाह मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी गठित की है ।

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस प्रकरण की जांच के लिए राष्ट्रीय महामंत्री सांसद अरूण सिंह, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, सांसद सत्यपाल सिंह और उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक सांसद बृजलाल कमेटी का गठन किया है । कमेटी पूरे प्रकरण की जांच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष को रिपोर्ट सौपेगी ।

आपको पता ही होगा कि संत विजय दास के नेतृत्व में भरतपुर में अवैध रूप से प​हाडियों पर हो रहे खनन को रूकवाने के लिए आन्दोलन चल रहा था। आन्दोलन के दरम्यान ही संत विजयदास ने पुलिस की मौजूदगी में आत्मदाह कर लिया । संत को गंभीर हालत में पहले जयपुर और कल दिल्ली अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां आज उन्होने दम तोड दिया ।