भाजपा की चार सदस्यीय कमेटी कल पहुंचेगी भरतपुर

bjp-four-member- committee- will- reach -Bharatpur -tomorrow-delhi-bharatpur

नई दिल्ली, 23 जुलाई । अवैध खनन को रूकवाने को लेकर आत्मदाह करने वाले संत विजय दास प्रकरण की जांच के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा की ओर से गठित चार सदस्यीय कमेटी कल रविवार को मौके पर :भरतपुर :पहुंचेगी ।

BJP सूत्रों के अनुसार कमेटी सदस्य भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी  अरुण सिंह ,सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद सत्यपाल सिंह, उत्तर प्रदेश के पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं सांसद बृजलाल यादव कल 24 जुलाई को भरतपुर जिले के पासोपा गांव पहुंचेंगे, जहां संतों से और स्थानीय लोगों से मुलाकात करेंगे।

कमेटी सदस्य इसके बाद आदिबद्री मंदिर ओैर भरतपुर मुख्यालय पर पहुंचेंगे और शाम को मथुरा जिले में स्थित मान मंदिर पहुंचकर स्वर्गीय संत विजय दास को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।समिति घटनास्थल का दौरा कर जानकारी एकत्रित करेगी और शीघ्र ही रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपेगीl

गौरतलब हेै कि अवैध खनन व संत विजय दास के आत्मदाह मामले पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत जगत प्रकाश नड्डा ने चार सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति का गठन किया है ।