प्रदेश को बीमारू बनाने में लगी भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

BJP -government- engaged -in -making -the -state- sick- Akhilesh- Yadav- Lucknow-uttar-pradesh-india

लखनऊ, 23 जुलाई । उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश को पिछड़ा और बीमारू बनाने में लग गई है।

उन्होने आज जारी बयान में कहा कि आंकड़ों की बाजीगरी में नागपुर से मिली झूठ की ट्रेनिंग ही दिखाई पड़ती है। प्रदेश के कई जिलों में इन दिनों डेंगू का प्रकोप बढ़ने लगा है। मच्छरों के लार्वा को समाप्त करने का अभियान नहीं चल रहा है।
सपा अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार तब चेतेगी जब अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ जाएगी और कुछ की जान पर आ बनेगी।