जयपुर, 08 नवम्बर। सांसद एवं एआईसीसी प्रवक्ता श्रीमती रंजीत रंजन ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ने देश-प्रदेश की जनता के प्रति अपना कोई वादा नहीं निभाया है और वादाखिलाफी करके राजस्थान की जनता को ठगा है।
श्रीमती रंजीत रंजन ने आज यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता के बीच में आत्मविश्वास के साथ में अपने पॉंच साल के दौरान जो काम किये हैं उन कामों को लेकर वोट मांगने हेतु जा रही है क्योंकि जनता में कांग्रेस पार्टी के प्रति जो विश्वास एवं भरोसा है उस आधार पर अपने कामों की गारंटी कार्ड को लेकर जनता के बीच में कांग्रेस जा रही है।
उन्होंने कहा कि पॉंच साल में कांग्रेस सरकार ने जो जनता के हित में काम किये हैं, मेहनत की है उसका प्रतिफल कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेगी और कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी। राजस्थान में पूर्व में भाजपा का शासन था और आज केन्द्र में भी भाजपानीत सरकार है, जनता उनसे बार-बार पूछ रही है कि प्रदेश की जनता को भाजपा सरकार से क्या मिला और भाजपा के कामों का क्या रिपोर्ट कार्ड है?