राजस्थान में भाजपा की पूरी तैयारीःडॉ सतीश पूनियां

BJP -is -fully- prepared -in -Rajasthan- Dr- Satish- Poonia

सिरोही, 09 अगस्त ।बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरूण सिंह और प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने नंदगांव में
भाजपा के तीन दिवसीय प्रदेश विस्तारक प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में भाजपा के मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर विस्तारकों को संबोधित किया

डॉ सतीश पूनियां ने कहा कि राजस्थान में भाजपा की पूरी तैयारी है कि इस बार हम सांगठनिक तैयारी और ताकत के आधार पर 2023 में दो तिहाई बहुमत के साथ राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाएंगे ।

भाजपा के लिए 2023 और 2024 दोनों ही महत्वपूर्ण हैं और 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे और जनकल्याणकारी योजनाओं से देश को और आगे लेकर जाएं । अरुण सिंह पाली जिले के सुमेरपुर में और सतीश पूनियां सिरोही जिले के रेवदर में तिरंगा रैलियों में शामिल हुए ।

भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल द्वारा सिरोही जिले की नंदीगांव गौशाला और रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र की सभी गौशालाओं की गायों के लिए शुरू किए गए निशुल्क वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां और राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने किया ।