जयपुरः 6 दिसम्बर। राजस्थान विधान सभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड ने कहा कि आमजनों में कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रोश है ।
राठौड ने आज यहां पार्टी प्रदेश मुख्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा निकाली जा रहीं जन आक्रोश यात्रा प्रदेश के सभी जिलों और 200 विधानसभाओं में गांव, ढाणी व शहरों में चौपाल व नुक्कड, यात्रा एवं सभाओं के माध्यम से जनता की आवाज बन रही है ।
राठौड ने कहा कि जन आक्रोंश यात्रा के दौरान प्रदेश सरकार के खिलाफ शिकायत पेटिका में शिकायते आ रहीं है ।उन्होने कहा कि जन आक्रोश यात्रा 18 हजार किलोमीटर से अधिक दूरी तय कर चुकी हेै ।