जयपुर 24 जून, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आज नागरिकों को सम्बोधित करते हुये कहा कि भाजपा नेता झूठ, फरेब और धोखे की फैक्ट्री चला रहे हैं, जनता की कोई परवाह नहीं है। यही कारण है कि भाजपा नेता अब खुलकर कहने लगे हैं कि भाजपा की सरकार बनी तो कांग्रेस की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता को दी गई छूट को बंद कर दिया जायेगा।
खाचरियावास ने कहा कि 100 यूनिट बिजली फ्री करने, 200 यूनिट बिजली पर टैक्स माफ करने, 25 लाख तक का प्राईवेट अस्पताल में ईलाज फ्री, 10 लाख तक का दुर्घटना बीमा, रोडवेज बसों में फ्री यात्रा, महिलाओं को रोडवेज बसो में 50 प्रतिशत छूट, कर्मचारियांे के लिये ओपीएस, ईलाज और दवाई फ्री जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं को लागू करने से भाजपा नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है और वे घमण्ड में जनता को चुनौती देकर कह रहे हैं। यदि भाजपा की सरकार बनी तो सभी योजनाओं को बंद कर दिया जायेगा।
खाचरियावास ने कहा कि देश में महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी के लिये भाजपा जिम्मेदार है। भाजपा के शासन में लोगों ने देखा है, लोग विकास और जन कल्याण को तरस गये थे लेकिन अब किसान को 2000 यूनिट बिजली फ्री, किसानों के 14 हजार करोड के कर्जे माफ करने से किसान की आंखो में भी चमक है।
खाचरियावास ने कहा कि वोट लेने के लिये भाजपा रोज नये मुददे लेकर आ रही है, लेकिन जनता सब जानती है कि भाजपा चुनाव के समय जो मुददे लेकर आती है, चुनाव के बाद सारे मुददो से मुंह मोड लेती है, इसलिये अब जनता भाजपा के षडयंत्र में फंसने वाली नहीं है क्यांेकि केन्द्र में भाजपा के 25 सांसद जीताकर प्रदेष की जनता पष्चाताप कर रही है और उन सांसदो के आदर्श गांव ढूंढ रही है क्यांेकि किसी भी सांसद ने आदर्श गांव बनाये ही नहीं।