जयपुर, 6 नवम्बर।भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अगले साल होने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है ।
बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी सांसद अरूण सिंह ने ”बूथ अभियान प्रभारी कार्यशाला“ को आज यहां संबोधित करते हुए इस बात पर भी विशेष जोर दिया गया कि 2018 और उससे पहले के चुनावों में जो बूथ कमजोर रहे उन्हें 2023 और 2024 के मददेनजर अभेद्य एवं अजेय बनाने को लेकर मजबूती के साथ काम किया जाएगा ।
अरूण सिंह ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा राजस्थान में 2023 की प्रचंड जीत के लिए हर मूलमंत्र देने की तैयारी की जा रही है,जनता के मुद्दों के साथ आगे बढ़ेंगे ।उन्होने कहा
भाजपा संगठन आधारित पार्टी है, पूरी मजबूती के साथ राजस्थान की जनता के मुद्दों को भाजपा उठा रही है और आगामी समय में और मजबूती से उठाएंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने कहा , कार्यकर्ताओं ने धरातल पर पार्टी संगठन को मजबूत और पुष्ट किया है, पार्टी की नीति और कार्यक्रमों के आधार पर इसे बहुत लोगों तक पहुंचाया है, देश में जितने चुनाव हुए हैं अलग अलग जगह, राजनीतिक और स्थानीय समीकरणों को छोड़ दें तो बूथ की मजबूती चुनाव जीतने का बड़ा कारण है।