लखनऊ, 6 सितम्बर । लखनऊ में पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए अपने घर से कार से आ रहे बीजेपी विधायक अरविंद गिरि का दिल का दौरा पडने से आज निधन हो गया । अरविन्द गिरी लखीमपुर खीरी जनपद की गोला विधानसभा क्षेत्र से विधायक थे ।
अरविंद गिरी कार से पार्टी की बैठक में शामिल होने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुए थे । कार में चालक के अलावा उनके दो निजी कर्मचारी भी थे । रास्ते में सीने में दर्द होने पर उनके साथ लोग उन्हे नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने गिरी को मृत घोषित कर दिया ।