BJP सांसद मनोज तिवारी पर जुर्माना

BJP MP Manoj Tiwari fined

नई दिल्ली 3 अगस्त । दिल्ली पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने, बाइक पर हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट नहीं होने और उसका प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं होने की वजह से भाजपा सांसद मनोज तिवारी का चालान काट दिया ।

सांसद मनोज तिवारी की बाइक का चालान उस समय काटा गया जब हर घर तिरंगाश् बाइक रैली में शामिल थे । दिल्ली पुलिस ने बिना हेलमेट बाइक चलाने पर सांसद मनोज तिवारी का और वाहन मालिक का 41 हजार रुपये का चालान काट दिया।

हर घर तिरंगाश् बाइक रैली में कई केंद्रीय मंत्रियों ने भी भाग लिया। सूत्रों के अनुसार जुर्माने में मनोज तिवारी को 21 हजार रूपए बिना हैलमेट बाइक चलाने की वजह से और प्रदूषण प्रमाणपत्र नहीं होने व हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नहीं होने के कारण बाइक मालिक को 22 हजार रूपए का जुर्माना भरना होगा ।चालान जमा करवा दिया या नहीं इस बारे में पुलिस ने जानकारी नहीं दी है ।