Jaipur जयपुर, 22 जनवरी। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल सोमवार की शाम ईपी में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति बैठक को सम्बोधित करेंगे ।
यह बैठक भाजपा के मिशन 2023 और 2024 के विजय संकल्प को लेकर आहुत की गई है । प्रदेश कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ मध्याहन में होगा, जिसमें BJP भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, भाजपा प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर सहित प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं कोर कमेटी सदस्य उपस्थित रहेंगे
राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश सह प्रभारी विजया राहटकर , प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां,समेत अन्य पदाधिकारियों ने रविवार को संगठन के कार्यक्रमों की समीक्षा की और आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा की ।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 28 जनवरी को भीलवाड़ा जिले के आसीन्द में भगवान देवनारायण के प्राकट्य स्थल के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भी विचार विमर्श किया गया ।