कोटा, 9 अक्टूबर।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि, हाड़ौती में संगठनात्मक तौर पर पार्टी का बूथ सशक्तिकरण का अभियान, मोर्चों की गतिविधियां इन सबको समाहित करते हुये भविष्य की रूपरेखा तय करेंगे ।
डॉ पूनियां ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्येक संभाग पर पार्टी के बूथ से लेकर ऊपर तक के कार्यकर्ताओं के संभागों के सम्मेलन के रचना की है,और उसमें बीकानेर और जोधपुर संभागों के बूथ सम्मेलन पूरे हो गये, यह सम्मेलन हम सातों संभागों में करने वाले हैं। उन्होने कहा कि कोटा संभाग के बूथ सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा संबोधित करेंगे।राष्ट्रीय अध्यक्ष 20 और 21 अक्टूबर को कोटा में रहेंगे ।
डॉ पूनियां ने नड्डा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे इसके बाद युवाओं के साथ संवाद और एक कार्यक्रम प्रबुद्धजनों के साथ संवाद का रहेगा । उन्होने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बूथ सम्मेलन को संबोधित करेंगे।