भोपाल, 4 अप्रैल ।मध्य प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर रविवार को हुए धर्म संवाद कार्यक्रम के दौरान मुख्यालय भवन पर लगे भगवा ध्वजों को लेकर भारतीय जनता पार्टी में घबराइट है । बीजेपी को डर है कि कांगेस भगवा मुददे पर लोगों को अपनी ओर मोड सकती है । BJP इससे ही खासी परेशान है ।
कंग्रेस मुख्यालय पर लगे भगवा ध्वजों को लेकर बीजेपी ने कहा कांग्रेस चुनावी हिन्दू है उधर कांग्रेस ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि क्या भगवा बीजेपी का ट्रेडमार्क है ।
दरअसल कांग्रेस ने रविवार को धर्म संसद का आयोजन किया था । आपको मालुम होगा की मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधान सभा चुनाव प्रस्तावित हे ।