भाजपा प्रदेश प्रभारी अरूण सिंह कल जयपुर में

BJP- state -in-charge- Arun -Singh -in -Jaipur -tomorrow-rajasthan-india

जयपुर, 10 अक्टूबर । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह कल जयपुर आयेंगे।

सांसद अरूण सिंह के दूसरी बार राजस्थान प्रभारी बनने के बाद यह उनकी पहली यात्रा है । सिंह संगठनात्मक मुददों समेत अन्य बिन्दूओं पर पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे ।सिंह अपनी दो दिन की जयपुर यात्रा के बाद 12 अक्टूबर की रात को मुम्बई के लिए रवाना होंगे ।