BJPप्रदेश अध्यक्ष ने वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा शुरू की

BJP state president started Vagad tribe pride padyatra

त्रिपुरा सुन्दरी:राजस्थान: 24 जुलाई ।बीजेपी प्रदेशअध्यक्ष डॉ सतीश पूनियां ने त्रिपुरा सुंदरी माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना कर जनजाति समाज के साथ वागड़ जनजाति गौरव पदयात्रा आज शुरू की ।

डॉ पूनियां ने यह यात्रा देश की पहली महिला आदिवासी श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रपति बनने व ऐतिहासिक जीत पर शुरू की है । डॉ पूनियां जनजाति समाज के लागों के साथ मां त्रिपुरा सुंदरी जी से बेणेश्वर धाम तक 41 किलोमीटर पैदल चलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार एवं अभिनंदन व्यक्त करेंगे ।