जयपुर 22 दिसंबर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि जब तक केन्द्र और राज्य की कोई एडवाइजरी जारी नहीं होती ,जन आक्रोश सभायें जारी रहेंगी ।
डॉ. सतीश पूनियां ने जारी वक्तव्य में कहा कि चूंकि अभी केन्द्र सरकार और राज्यों की एडवाइजरी जारी नहीं हुई है, कुछ असमंजस था, असमंजस जनसभाओं को स्थगित करने को लेकर था, लेकिन हमारी जो जनसभायें हैं उनको लेकर निवेदन करना चाह रहा हूं कि वो यथावत रहेंगी, कुछ कन्फ्यूजन था वो हमारे जिला अध्यक्ष, पार्टी पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि दूर कर लें, भाजपा की जन आक्रोश सभायें यथावत रहेंगी।
उन्होने कहा ये जरूर है कि कोरोना की सावधानियां हमें रखनी हैं, कोविड प्रोटॉकॉल का हमें पालन करना है।