पीलीबंगा, लूणकरणसर, 13 जनवरी । भाजपा द्वारा कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ प्रदेश की 178 विधानसभा क्षेत्रों में जनाक्रोश महासभाएं कर चुकी हैं ।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने आज यहां जनाक्रोश रैली को सम्बोधित करते हुए कहा कि मंत्री और विधायकों की आपसी लड़ाई के कारण विकास कार्य पूरी तरह ठप पड़े हैं, कर्ज माफी नहीं होने से किसान और पेपर लीक होने से युवा अवसाद में हैं, जिससे सुसाइड भी कर रहे हैं ।