रावतभाटा 13 जनवरी।मुख्य अतिथि बेगूं रावतभाटा क्षेत्र विधायक राजेंद्र सिंह बिधूड़ी ने पंजाबी समाज रावतभाटा द्वारा लोहड़ी के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।
उन्होंने पंजाबी समाज को लोहड़ी की शुभ कामनाएं दी।उन्होंने पंजाबी समाज को कर्मठ व बहादुर बताते हुए कहा कि भारत विभाजन के बाद सभी के सहयोग व मेहनत के बल पर देश में अपनी पहचान बनाई है।
पूर्व पालिका अध्यक्ष धर्मेन्द्र तिल्लानि ने विधायक द्वारा रावतभाटा में कराए विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए पंजाबी समाज के कोराना समय में दी गई सेवाओं की सराहना की व लोहड़ी की बधाई दी। वरिष्ठ नेता धर्मेन्द्र तिल्लानी,डॉक्टर वाय पी नकड़ा,मनोज मलिक ,बलदेव माटा ,विजय अरोरा, रमेश गुलाटी इस मौके पर मौजूद रहे । डॉक्टर वाय पी नकरा ने समाज की ओर से आभार व्यक्त किया।