जयपुर, 4 सितम्बर।राजस्थान में बिज़नेस, एंटरप्रिन्योर और स्टार्टअप को प्रमोट करने के उद्देश्य से शुभ बिज़नेस आइकन्स अवार्ड्स 2022 का आयोजन 13 सितम्बर को लोहागढ फोर्ट रिसोर्ट में होने जा रहा है।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक राजन कायस्थ और शुभ वेडिंग्स मैगज़ीन की डायरेक्टर आरती निर्वाण ने बताया कि इस समारोह में विभिन्न ट्रेड-इण्डस्ट्री, सेवा क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों की देश, विदेश की जानी मानी हस्तियां शिरकत करेंगी।
अखिल राज्य ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री एसोसियेषन ‘‘आरतिया’’ का ग्रांड ज्यूरी पैनल प्राप्त आवेदनों में से कुल 50 आवेदनों को चुनेगा, जिनको कार्यक्रम के दौरान सेलिब्रिटी गेस्ट ईशा देओल द्वारा ट्रॉफी प्रदान कर तथा राज्य की राजनीतिक एवं बिजनेस जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जायेगा।
अवार्ड्स को तीन श्रेणीयों यंग एन्टरप्रन्योर अवार्ड, एक्सपर्ट बिजनेस लीडर्स अवार्ड तथा बिजनेस टायकून अवार्ड में रखा गया है जिसमें ट्रेड, इण्डस्ट्री एवं सेवा क्षेत्र के अधिक से अधिक सैगमेंट्स यथा आर्टिस्ट, बैंड, ब्यूटी एण्ड वैलनेस, डेस्टीनेशन वेडिंग, एजुकेशन, एन्टरप्रन्योर्स, हॉस्पीटेलिटी, हेल्थ केयर, एसएमई, सोशन मीडिया इंफ्लूंजर्स, वेडिंग प्लानर्स, लाईफस्टाईल व विभिन्न सैगमेंट्स को कर किया गया है।
कार्यक्रम में शहर के दिग्गज व्यवसायकर्ता स्पेशल पैनल डिस्कशन और मोटिवेशनल सेशन के जरिए यंग एंटरप्रेन्योर को बिज़नेस टिप्स देंगे। जहां इन दिग्गजों में जयपुर ही नही दुबई, टर्की जैसे देशों में बसे भारतीय बिज़नेस टायकून्स भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम में चार चांद जोड़ते हुए दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र और कर्नाटक से जाने माने वेडिंग प्लेनर्स और ट्यूरिज़्म उद्योग से जुड़े हुए गणमान्य भी शिरकत करेंगे।