जयपुर, 28 नवम्बर। राजस्थान पुलिस की राज्य विषेष शाखा की बम्ब डिटेक्षन एण्ड डिस्पोजल टीम ने राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड मानेसर, हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की काउंटर आई.ई.डी प्रतियोगिता अग्निशमन-6 में नरेन्द्र सिंह देवडा उप अधीक्षक पुलिस के नेतृत्व में 17 पुलिस अधिकारियों की काउंटर-आई.ई.डी टीम मय स्नाईफर डॉग बेबी ने भाग लिया व बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए देश भर में द्वितीय रनर अप कांस्य ट्र्ॉफी जीती।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस इन्टैलिजेन्स, एस0 सेंगाथिर ने बताया कि इस प्रतियोगिता में राज्यों की पुलिस और केंद्रीय पुलिस बल की काउंटर आई.ई.डी क्षमता को परखा जाता है। एनएसजी मानेसर में हर वर्ष होने वाली इस प्रतियोगिता में इस वर्ष देश भर से विभिन्न राज्यों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों की काउंटर-आई.ई.डी टीमों ने भाग लिया।
एक्सरसाईज का उद्देष्य देश में आतंकवादियों द्वारा आईईडी के माध्यम से सुरक्षा बलों एवं जनमानस में भय कारित करने के उद्देष्य से बढती घटनाओं से निपटने हेतु राज्यों एवं केन्द्रीय सुरक्षा बलों को काउंटर आईईडी के ज्ञान को साझा करना, आपसी समन्वय स्थापित करना एवं कांउटर आईईडी की उच्च दक्षता एवं प्रषिक्षण हासिल करना है।
एस0 सेंगाथिर बताया कि 21 से 26 नवम्बर तक चली इस प्रतियोगिता में एनएसजी द्वारा बम्ब डिटेक्षन टीम की योग्यता को परख करने के लिए ग्रामीण व शहरी की अलग अलग परिस्थितियों में आईईडी थ्रेट मिलने पर किये जाने वाली कार्यवाही के बारे में एक्सरसाईज करवाई गई।
प्रतियोगिता में राज्य के बम्ब डिस्पोजल उपकरणों, प्रतिभागियों के तकनीकी ज्ञान, टीम द्वारा डिटेक्षन एवं डिस्पोजल के लिए कार्य योजना एवं स्नाईफर डॉग द्वारा एक्सप्लोसिव की पहचान के आधार पर मूल्यांकन कर विजेता टीमों को महानिदेशक, एनएसजी, मानेसर एम ए गणपति द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने उपअधीक्षक एवं नोडल अधिकारी नरेन्द्र सिंह देवडा को रनरअप ट्रापी प्रदान की।
टीम में उप अधीक्षक पुलिस नरेन्द्रसिंह देवडा, उप निरीक्षक शरीफ मोहम्मद, सहायक उप निरीक्षक रमेश मीणा, मोहम्मद जाकीर, घनष्याम सिंह, हैड कानि. गजन पूनियां, अमित कुमार, कृष्ण कुमार, राम सिंह, अम्बालाल, विवेक पहाडिया, घेवर राम, कानिस्टेबल पुष्पेन्द्र कुमार, अजीत सिंह, राजाराम मेघवाल, महेन्द्र कुमार सैनी, हैड कानिस्टेबल मय श्वान बेबी सुरेन्द्र कुमार एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी फोलोवर स्टाफ के रूप में शामिल थे।