आनंदोत्सव के साथ हुआ बुक मैराथन पुरस्कार वितरण

Book -Marathon -prize- distribution -ceremony- held- with- Anandotsav-jaipur-rajasthan-india

जयपुर, 19 फरवरी  l श्री श्री कृष्ण बलराम मंदिर में बुक मैराथन 2022 का पुरस्कार वितरण आनंदोत्सव के साथ मंदिर के सुधर्मा हॉल में मंदिर अध्यक्ष अमितासन दास की गरिमामय उपस्थिति में आयोजित किया गया |

समारोह के दोरान भगवान गौर निताई एवं भगवान जगन्नाथ, बलदेव और बहन सुभद्रा की भव्य पालकी निकली गई | आरती के पश्च्यात सन्डे संस्कार शिविर द्वारा सामूहिक नृत्य एवं भजन प्रस्तुति हुई, भगवान शिव पर आधारित नाटक, वैदिक प्रश्नोत्तरी, श्रील प्रभुपाद जी पर कविताये, भगवद गीता वितरण पर आधारित नाटक, ब्रज की होली, एवं ममता वाजपयी द्वारा भजन एवं अन्य प्रस्तुतिय हुई l