पुस्तक विमोचन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह

Book -release- and -literary -award -ceremony-jaipur-rajasthan-india-kayastha

जयपुर, 26 दिसम्बर । अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं स्वयंसिद्धा साहित्यिक संस्थान जयपुर राजस्थान के संयुक्त तत्वाधान में आज पुस्तक विमोचन एवं साहित्यकार सम्मान समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अखिल शुक्ला ,जयपुर विद्युत वि. नि. के प्रबंध निदेशक अजीत सक्सैना मुख्य अतिथि थे।इस अवसर पर भारतीय कायस्थ महासभा की वार्षिक स्मारिका का विमोचन किया गया ।

इटरनल मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में लेखिका करूणा श्री ,पुष्पा माथुर ,बृजेन्द्र मोहन ,स्व.रघुवीर शंकर माथुर ‘रज़ा’ और ज्ञानवती सक्सैना की पुस्तकों का विमोचन किया गया। समारोह में स्व.देवी सहाय सक्सेना जी की पुण्य स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में राधे गोबिन्द माथुर, अरूण सक्सेना सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।