राजस्थान में MSME का भविष्य उज्ज्वल: मुख्यमंत्री

Bright -future- of- MSME- in- Rajasthan- Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur

जयपुर, 8 अक्टूबर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने एमएसएमई को बढ़ावा देने के लिए अनेक नीतिगत फैसले लेने के कारण एमएसएमई का भविष्य सुरक्षित और उज्ज्वल है।

गहलोत ने कहा राज्य में एमएसएमई सेक्टर जितना मजबूत सेक्टर होगा, उतनी ही तेजी से आर्थिक प्रगति होगी। आज देश की जीडीपी में एमएसएमई का 30 प्रतिशत योगदान है। राजस्थान में लगभग 6 लाख से अधिक एमएसएमई उद्योग स्थापित है। यहां 1.35 लाख से अधिक निर्यातक है। इस सेक्टर में रोजगार की सबसे अधिक संभावनाएं हैं।

Bright -future- of- MSME- in- Rajasthan- Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur
Bright -future- of- MSME- in- Rajasthan- Chief- Minister-ashok-gehlot-jaipur

गहलोत ने आज इन्वेस्ट राजस्थान समिट-2022 के तहत एमएसएमई कॉन्क्लेव एवं समापन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि समिट से प्रदेश में निवेश का एक नया वातावरण बना है। समिट में इन्वेस्टर्स द्वारा राज्य की नीतियों का खुले मन से तारीफ करना व इन्वेस्टमेंट के लिए ’बेस्ट डेस्टिनेशन’ बताना सफलता का प्रतीक है।

गहलोत ने कहा कि देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहरलाल नेहरू ने देश में औद्योगिक विकास की नींव रखी। इसके बाद से एमएसएमई सेक्टर को बढ़ावा मिलता गया। नेशनल प्लानिंग कमीशन के आधार पर देश में नीतियां और अधिनियम बने, जिससे विकास संभव हुआ। उसी आधार पर राज्य सरकार भी एमएसएमई को बढ़ावा दे रही है।

गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार हस्तशिल्प को प्रोत्साहन देने में अग्रणी है। सितंबर में ही प्रथम हस्तशिल्प नीति लॉन्च की गई। यह हैंडीक्राफ्ट यूनिट के उत्पादों की बेहतर मार्केटिंग, लुप्त हो रहे परंपरागत हैंडीक्राफ्ट्स को बचाने और उत्पादों को नया स्वरूप देकर निर्यात योग्य बनाने और दुनिया में पहचान दिलाने की दृष्टि से महत्वपूर्ण सिद्ध होगी।