कोटा, 5 सितम्बर ।सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चुनाव में किए वायदे पूरे करने की मांग करते हुए कोटा से आज फिर जवाबदेही यात्रा शुरू हुई ।
सूचना एवं रोज़गार अधिकार अभियान से जुड़े निखिल डे ने कहा कि राजस्थान सरकार जावाबदेही क़ानून पारित करे जिससे लोक सेवकों की जनता के प्रति जावाबदेही सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि राजस्थान कांग्रेस कमेटी द्वारा लाये गए चुनाव घोषणा पत्र और उसके बाद दो बार बजट में घोषणा करने के बाद भी यह कानून नहीं लाया जा रहा है। इसलिए अपने वादे के मुताबिक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत यह कानून अगले विधानसभा सत्र में आवश्यक रूप से लेकर आएं।
उन्होने कहा कि यदि राज्य सरकार यह कानून नहीं लाती है तो यह कहा जाना कि सरकार जवाबदेह और पारदर्शी है पर अपने आप प्रश्न चिन्ह लग जाता है ।मजदूर किसान शक्ति संगठन से जुड़े शंकर सिंह ,एकल नारी शक्ति संगठन से जुडी चन्द्रकला ,आदिवासी अधिकार मंच से जुड़े धर्मचंद खैर , वकील कैलाश बैरवा ने भी रैली को सम्बोधित किया ।
सामाजिक कार्यकर्त्ता अरुणा रॉय ने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर राज्य में जल्द जवाबदेही कानून लाये जाने की मांग की है।
एमबीएस अस्पताल से अग्रसेन चौराहे तक निकाली रैलीरू. जवाबदेही आन्दोलन की ओर से एमबीएस अस्पताल से अग्रसेन चौराहे तक रैली निकाली जिसमें लोगों ने रजय में जवाबदेही कानून लाये जाने सहित सवाल है. सवाल है। जवाब दो. जवाब दो के नारे भी लगाये।