उपचुनाव नतीजे BJP 4

by-election- results-bjp-rjd-Seven -assembly -seats -in- six -states- including -Bihar- Haryana- UP -Maharashtra

नई दिल्ली, 6 नवम्बर । बिहार, हरियाणा, यूपी व महाराष्ट्र समेत छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे आने शुरू हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश व हरियाणा की एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी ने जीत हासिल की है।महाराष्ट्र की अंधेरी ईस्ट सीट पर उद्धव गुट की प्रत्याशी की जीत लगभग तय मानी जा रही है।

बिहार की मोकामा सीट पर राजद प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।गोपालगंज सीट पर भाजपा ने राजद उम्मीदवार को पराजित किया है वहीं दूसरी ओरओडिशा में भाजपा व तेलंगाना में टीआरएस प्रत्याशी आगे चल रहे है।