वर्ष 2025 तक 278 वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौडती आएगी नजर ।

Vande- Bharat-By -the -year 2025- 278 Vande- Bharat- trains -will- be -seen- running -on -the- tracks-mind-plus-news-delhi-india

नई दिल्ली , 20 जनवरी ।भारत में वर्ष 2025 तक 278 वंदे भारत ट्रेन पटरियों पर दौडती नजर आएगी ।

रेलवे के जानकार सूत्रों के अनुसार अनेक राज्यों से वंदे भारत ट्रेनों का संचालन शुरू हो चुका है और आने वाले कुछ महिनों में ओर कुछ राज्यों में भी यह ट्रेने दौडती नजर आयेगी इसमें राजस्थान भी शामिल है। मौजूदा समय 78 वंदे भारत ट्रेनों को रेलवे की चेन्नई स्थित आईसीएफ और प्राइवेट कंपनी मेधा मिल कर तैयार कर रही है। इसके अलावा 400 वंदे भारत ट्रेन और बननी हैं।

केंद्र सरकार ने अभी देश भर में 478 वंदे भारत ट्रेनों को चलाने की इजाज दी है। शुरुआती दौर में अभी 78 ट्रेनों का काम तेजी से चल रहा है। ये सभी ट्रेनें चेयर कार मॉडल पर आधारित है। जबकि 400 नई वंदे भारत ट्रेन को स्लीपर क्लास में तैयार किया जाएगा। । 200 वंदे भारत ट्रेन स्लीपर क्लास होंगी। ये सभी 278 ट्रेनें 160 की अधिकतम स्पीड से चलेंगी ये सभी स्टेनलेस स्टील की होंगी।